पढ़ें 42 साल पुराने अनूठे पेन की कहानी...
आज के हाईटेक जमाने में अगर आपको यह पता चले कि किसी के पास 42 साल पुरानी निब वाला पेन है तो आप आश्चर्य में पड़ जाएंगे, लेकिन यह सच है। जमशेदपुर के मशहूर स्कूल राजेंद्र विद्यालय के प्राचार्य पीवी सहाय पिछले 42 वर्षों से अपनी तीन निब पेनों का उपयोग कर रहे हैं। आज भले ही निब पेन का चलन नहीं है और डॉट पेन का जमाना है, लेकिन सहाय को इन कलमों से इतना लगाव है कि उनके परिवार या स्कूल का कोई स्टाॅफ इन कलमों को छूने तक की कोशशि नहीं करता।
सहाय इन कलमों की देखभाल किसी अपने की तरह करते हैं। कलम की कहानी भी काफी दिलचस्प है। 70 के दशक में स्कूल में पढ़ाई के दौरान अपने एक मित्र के हाथ में हीरो 329 निब पेन देखकर सहाय का मन उसके लिए बड़ी ललचा। उन्होंने सोचा कि पिता से निवेदन किया जाय कि उन्हें वही कलम ला दें।
सहाय ने जब पिता को अपने मन की बात बताई तो पहले वह वह इतना महंगा पेन मांगने पर नाराज हो उठे, लेकिन कुछ दिनों के बाद सहेजकर रखने की हिदायत के साथ पिता ने खरीदकर दिया तो सहाय की आंखें भर आईं। vishalindiantvchainal.blogspot.com
Comments
Post a Comment