लाल बहादुर शास्त्री को मरे हुए आज पचास साल हो गये. पर ताशकंद में 11 जनवरी 1966 की रात को क्या हुआ था, ये आज भी हिंदुस्तान में चर्चा का विषय बना रहता है. सरकारें आईं और गईं. पर किसी ने इस मौत से पर्दा नहीं उठाया. हमेशा विपक्ष के लोग ही मांग करते हैं कि रहस्य खोला जाए.
1965 की भारत-पाक लड़ाई के बाद ताशकंद में समझौता हो रहा था. शास्त्री और जनरल अयूब खान में खूब बातें हुई थीं. दोनों एक बात पर राजी हो गये थे. पर शास्त्री को एक बात का डर था. जिस बात पर वो राजी हुए थे, उसके बारे में उन्होंने इंडिया में किसी से सलाह नहीं ली थी. डर था कि विपक्ष क्या हाल करेगा बाद में. देश का मसला था, पाकिस्तान का पेच था, अपनी पार्टी के लोग ही क्या करते. क्योंकि लड़ाई में भारत काफी आगे बढ़ चुका था. भारत चाहता तो पाकिस्तान को और फंसा सकता था. पर शास्त्री ने इस समझौते में लड़ाई के पहले की स्थिति मान ली थी. इस बात से लड़ाई के जोश में रंगे लोगों के भड़कने का खतरा भी था. पर इस समझौते के लिए भारत पर अमेरिका के साथ रूस का भी दबाव था.
वहां एक पत्रकार भी था, जिसकी नजर से कुछ छुपने वाला नहीं था
उस रात वहां एक पत्रकार भी था. इंडिया के वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैय्यर. अपनी किताब में लिखते हैं कि उस रात उनको सपना आ रहा था कि शास्त्री मर रहे हैं. तभी उनके दरवाजे पर नॉक हुई. एक लेडी ने बताया कि आपके प्रधानमंत्री मर रहे हैं. कुलदीप भागे. देखा कि बरामदे में सोवियत प्रीमियर एलेक्सी कोसीझिन खड़े थे. हाथ से इशारा किये कि शास्त्री मर गये. डॉक्टर आपस में बातें कर रहे थे. शास्त्री के पर्सनल डॉक्टर चुघ भी वहीं थे.
कुलदीप नैय्यर
अंदर एक बहुत ही बड़े कमरे में एक बड़ा सा बेड था. उस पर छोटे से शास्त्री की बॉडी रखी हुई थी. नीचे उनका चप्पल पड़ा हुआ था. थर्मस गिरा हुआ था. लग रहा था कि शास्त्री ने उसे खोलने की खूब कोशिश की थी. पर कमरे में कोई बजर नहीं था कि बजा के किसी को बुलाया जा सके. यही वो मुद्दा था जिस पर सरकार ने बाद में संसद में झूठ बोला था.
कुलदीप को शास्त्री के पर्सनल सेक्रेटरी जगन्नाथ सहाय ने बताया कि रात को शास्त्री ने जगन के दरवाजे पर नॉक किया और पानी मांगा. पर दोनों के कमरे के बीच की दूरी अच्छी-खासी थी. इतना चलने और दरवाजा खोलने, नॉक करने की वजह से शास्त्री का हार्ट अटैक ज्यादा खतरनाक हो गया था.
रात के डेढ़ बजे शास्त्री को लड़खड़ाते देखा गया
फिर पता चला कि दिन भर अपना कार्यक्रम निपटाने के बाद शास्त्री 10 बजे रात को अपने कमरे में पहुंचे. उनके नौकर रामनाथ ने राजदूत कौल के घर से लाया खाना रख दिया. पालक और आलू था खाने में. रामनाथ ने फिर शास्त्री को दूध दिया पीने के लिए. दूध पीने के बाद शास्त्री सीढ़ियों पर ऊपर-नीचे करने लगे. फिर रामनाथ को बोले कि जाओ अब सो जाओ. क्योंकि अगले दिन काबुल जाना था. रामनाथ ने कहा कि यहीं फर्श पर सो जाता हूं. पर शास्त्री ने मना कर दिया. रात के डेढ़ बजे सामान पैक हो रहा था. तभी जगन्नाथ ने शास्त्री को अपने दरवाजे पर देखा. बहुत मुश्किल से बोल रहे थे कि डॉक्टर साहब कहां हैं. लोगों ने उनको पानी दिया. फिर उनके कमरे में लाकर बेड पर लिटाया. कहा कि बाबूजी आप ठीक हो जाएंगे तुरंत. पर शास्त्री ने अपना सीना छुआ और फिर होश खो बैठे. जब डॉक्टर आये तो पता चला कि मौत हो चुकी थी.
अयूब खान भी दौड़े आए. शास्त्री की मौत से वो दुखी थे. क्योंकि उनको लगता था कि शास्त्री ही वो आदमी हैं जिनकी मदद से भारत-पाक झगड़ा सुलझाया जा सकता है. पाकिस्तान के फॉरेन सेक्रेटरी ने तुरंत अपने यहां फोन किया जुल्फिकार अली भुट्टो को और बताया कि मौत हो गई है. भुट्टो सो रहे थे. भुट्टो ने बस मौत शब्द सुना और नींद में ही पूछा- Which of the two bastards?
अयूब खान के साथ लाल बहादुर शास्त्री
शास्त्री का शरीर नीला पड़ गया, शक के दायरे में कई लोग आये
बाद में शास्त्री के नीले पड़ चुके शरीर को लेकर अफवाहें उड़ने लगीं कि जहर दिया गया है उनको. उनकी पत्नी ललिता शास्त्री ने इस बात पर बहुत जोर दिया. पर कुलदीप के मुताबिक डेड बॉडी पर बाम लगाया गया था ताकि वो खराब ना हो. इसी वजह से नीला रंग हो गया था. अफवाह इसलिए भी उड़ी क्योंकि पता चला कि उस रात खाना रामनाथ ने नहीं बल्कि कौल के घर पर उनके नौकर जान मोहम्मद ने बनाया था. हालांकि एक साल पहले शास्त्री जब मॉस्को गये थे तब भी मोहम्मद ने ही खाना बनाया था. रूस के अफसरों ने उस पर संदेह जताया. उसे पकड़ लिया गया.
रूस के कुक अहमद सत्तारोव को धर लिया गया था उस वक्त. उसके साथ तीन और लोग पकड़े गये. वहीं पर जान मोहम्मद को भी लाया गया. सत्तारोव को लगा था कि मोहम्मद ने ही जहर दिया था शास्त्री को. बाद में सत्तारोव ने कहा था,”हम लोग इतने नर्वस थे कि मेरे सामने मेरे एक साथी की कनपटी का एक बाल सफेद हो गया. और उसी दिन से मैं हकलाने लगा.”
बीवी के साथ शास्त्री (सोशल मीडिया से)
शास्त्री की बॉडी का पोस्टमॉर्टम नहीं हुआ था. पर उनकी बॉडी पर कट के निशान थे. इसका कभी पता नहीं चला कि क्यों थे ये निशान. जान मोहम्मद को बाद में राष्ट्रपति भवन में नौकरी मिल गई थी. शास्त्री के साथ गये डॉक्टर चुघ और उनका पूरा परिवार 1977 में एक ट्रक एक्सीडेंट में मारे गये. सिर्फ उनकी एक बेटी बची जो अपाहिज हो गई.
शास्त्री के परिवार वालों के मुताबिक रामनाथ ने ललिता से एक दिन कहा था- बहुत दिन का बोझ था अम्मा. आज सब बता देंगे. पर रामनाथ का कार एक्सीडेंट हो गया. उसके पैर काटने पड़े. फिर उसने याददाश्त खो दी.
पर कुलदीप नैय्यर अपनी एक किताब में लिखते हैं कि समझौते के बाद शास्त्री बहुत प्रेशर में थे. अकेले डिसीजन लिया था. सबसे बात करनी थी. समझाना था. नेशनल और इंटरनेशनल पॉलिटिक्स दोनों सुलझाने थे. शास्त्री ने अपने घर पर फोन किया. बेटी कुसुम को बहुत प्यार करते थे. उसको बताया. तो वो बिफर गई. कि पापा आप ऐसा कैसे कर सकते हैं. भारत इस लड़ाई में बहुत आगे आ चुका है. पीछे क्यों हटेंगे हम. क्यों पाकिस्तान की जमीन छोड़ेंगे. शास्त्री घबरा गये. बोले कि मम्मी से बात कराओ. पर उन्होंने शास्त्री से बात ही नहीं की. इसके बाद शास्त्री और प्रेशर में आ गए. कि जब घर वाले नहीं मान रहे तो बाहर वाले क्या मानेंगे. शास्त्री को पहले भी दो हार्ट अटैक आ चुके थे. ऐसी स्थिति में उनको तीसरा हार्ट अटैक आना कोई बहुत बड़ी बात नहीं थी.
पाकिस्तान में इस समझौते को जनता ने स्वीकार नहीं किया. भुट्टो अयूब खान से अलग होकर अपनी पार्टी बना लिए. अयूब खान के पतन में इस समझौते का भी रोल था.
(कुलदीप नैय्यर की किताब Beyond The Lines और Scoop से)
NUMBER SYSTEM Real Number: All numbers whether rational and irrational comes under the category of real number Example: 1,500.22/3,1/3,√2 etc. Rational Numbers: A number that can be represented in the form p/q where p and q are integers and q is not zero. Example: 2/3, 1/10, 8/3 etc. They can be finite decimal numbers, whole numbers, integers, fractions. Irrational Number: An irrational number is a number that cannot be written as a ratio (or fraction). In decimal form, it never ends or repeat. Example: √2, π , Other famous irrational numbers are the golden ratio, a number with great importance to biology: Integers: Numbers with no fractional part i.e. q=1 in p/q form (always).It includes: All Counting Numbers(1,2,3,4,5,6,……), ZERO(0) & Negative of all counting Numbers(-1,-2,-3,-4,-5,-6,……..) Natural Number: The natural (or counting) nu...
72 साल की उम्र में बनी मां, जानिए किस तकनीक से भरी सूनी गोद दिल्ली। पंजाब की रहने वाली दलजिंदर कौर के 72 साल की उम्र में मां बनने पर नैतिकता-अनैतिकता की बहस भी छिड़ गई है। पंजाब में बुजुर्ग दंपति द्वारा आईवीएफ के जरिये बच्चा पैदा करने को डॉक्टरों ने पूरी तरह से अनैतिक करार दिया है। इंफर्टिलिटी विशेषज्ञों ने सरकार से मांग की है आईवीएफ के जरिए मां बनने की इच्छा रखने वाली महिलाओं की अधिकतम उम्र तय की जानी चाहिए। डॉक्टरों का कहना है कि ऐसा किया जाना बेहद जरूरी है, क्योंकि इससे बच्चे और मां दोनों की सेहत को खतरा रहता है। उदयपुर की जानी-मानी इंफर्टिलिटी विशेषज्ञ डॉ. सिमी सूद का कहना है कि 50 के बाद आईवीएफ नहीं किया जाना चाहिए। इससे मां की जान तक को खतरा रहता है। सामाजिक रूप से देखा जाए, तो भी यह गलत है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रजिस्ट्री के मुताबिक आईवीएफ तकनीक के जरिये बच्चा पैदा करने वाले दंपति की संयुक्त उम्र 100 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। जबकि दलजिंदर कौर उनके पति की संयुक्त उम्र करीब 150 साल है। आईवीएफ से ऐसे मिला मातृत्व सुख दलजिंदर का इलाज 2013 से हरियाणा के हिसार के ए...
POWER/ELECTRICITY SECTOR IN INDIA [ELECTRICITY GENERATION BY DIFFERENT SOURCES] » Power or electricity is one of the most critical components of infrastructure affecting economic growth and well being of nations. » The existence and development of adequate infrastructure is essential for sustained growth of the Indian economy. » India’s power sector is one of the most diversified in the world. Sources of power generation range from conventional sources such as coal, lignite, natural gas, oil, hydro and nuclear power to viable non-conventional sources such as wind, solar, and agricultural and domestic waste. » The utility electricity sector in India had an installed capacity of 303 GW as of 31 May 2016. » Renewable Power plants constituted 28% of total installed capacity and Non-Renewable Power Plants constituted the remaining 72%. » Sources of Electrical Energy 2016: POWER/ELECTRICITY SECTOR I...
Comments
Post a Comment