बचपन के ख़ज़ाने

दालमोठ के जार में जैसे ढेरों मूंगफली के दाने
बचपन के ख़ज़ाने
जनरल कम्पार्टमेंट में मिल जाये विंडो सीट
बड़े भाई की चोरी से पहनी , उसकी favourite कमीज
भरी दोपहर को बाहर खेलने की छूट
मम्मी ने जब पकड़ा छोटे भाई का झूठ
आसमां में बुनते रोज़ तारों के नए ताने बाने
बचपन के ख़ज़ाने
पाण्डे अंकल की दूकान पर इमली का चूरन
नवरात्री में पॉकेट में मिले सिक्कों की खनखन
cibaca से निकला किसका खिलौना – हमेशा का मुद्दा
शर्त रखना , और उस शर्त पर बदना गुद्दा
जब हॉर्न पापा के स्कूटर का मिल जाए बजाने
बचपन के ख़ज़ाने
क्लास में मॉनिटर बनने की शान
cricket में पहली बैटिंग की चांस
कल की बारिश में आज का ज़ोर का छपाक
पतंग काटके औरों की, ऊंची होती अपनी नाक
DD मेट्रो देखने को जाना छत पे antenna घुमाने
बचपन के ख़ज़ाने
Trump  Cards  में मिल जाना Hit  Man  Heart
WWE ‘करत करते ‘ कितनी पड़ती थी मार
स्कूल के बाहर मक्खियों वाला बर्फ का गोला
बड़ों को रूहअफजा, और हमको रसना cola -cola
दिल ढूंढे आज वापिस जाने के फिर से बहाने
मिल जाए फिर से वो बचपन के ख़ज़ाने।

Comments

Popular posts from this blog