Tag Archives: गणित के सूत्र याद करने के आसान तरीके

गणित के फॉर्मूले याद करने के आसान तरीके Easy ways to remember math formulas

मैथ्स के फॉर्मूले याद करना आसान बात नहीं है कई विद्यार्थी दिन रात एक कर देते हैं पर फिर भी सही प्रकार से फॉर्मूले याद नहीं कर पाते. यह समस्या आजकल बहुत से विद्यार्थियों की है, मैथ्स के फॉर्मूले याद करना उन्हें एक पहाड़ चढ़ने जैसा लगता है अर्थात बहुत कठिन लगता है.

मैथ्स एक ऐसा विषय है जो बहुत से विद्यार्थियों का पसिंददा विषय होता है पर समझ न आने के वजह से कई बच्चे इस विषय को लेते ही नहीं हैं. पूरी मैथ्स की बुक को समझने का सिर्फ एक ही आसान तरीका है वो होते है फॉर्मूले अगर आपको फॉर्मूले अच्छे से याद हैं तो मैथ्स आपका सबसे आसान विषय बन जायेगा. इसलिए सर्वप्रथम मैथ्स के फॉर्मूले याद होने जरुरी हैं. यहाँ पर आपको बताया गया है कि कैसे आप मैथ्स के फॉर्मूलों को आसानी से याद कर सकते है.

रिलैक्स (Relax) –
गणित के फॉर्मूले याद करने से पहले अपना माइंड फ्री रखे अर्थात आपके दिमाक में किसी भी प्रकार का तनाव नहीं होना चाहिए. फॉर्मूले मैथ्स के हो या फिर किसी भी विषय के तनाव के साथ आप कभी याद नहीं कर पाएंगे. मैथ्स के फॉर्मूले उस समय याद करिये जब आपके दिमाक में बिलकुल भी तनाव न हो, आप खुश हो, आपका मन कर रहा हो अगर आप जबरदस्ती बैठकर याद करते हैं तो आप बिलकुल भी याद नहीं कर पाएंगे अगर दो तीन फॉर्मूले याद भी हो गए तो बाद में भूल जायेंगे. इसलिए रिलैक्स होकर ही मैथ्स के फॉर्मूले याद करने बैठे.
प्रतिदिन दोहराव करें (Repeat daily) –
कई विद्यार्थी एक दिन बैठकर थोड़ा समय मैथ्स के फॉर्मूलों को देखते हैं और सोचते हैं समझ आ गया पर ऐसा नहीं होता आपको लगता है कि एक बार देखने से आपको समझ में आ गया पर जब आप अगले दिन देखेंगे तो आप भूल चुके होते हैं, इसलिए इस गलतफेमी में कभी न रहे कि एक बार देखने से आपको फॉर्मूले याद हो जायेंगे. प्रतिदिन फॉर्मूले याद करें और अगर आपको लगता है कि आपको अच्छे से याद हो गए हैं तो फिर भी रोज आधा घंटा बैठकर उन फॉर्मूलों को दोहराए जिससे आपको फॉर्मूले अच्छे से याद हो जायेंगे और आप कभी भूलेंगे भी नहीं.
 फॉर्मूलों की लिस्ट बनाएं (make a List of formulas) – आपकी किताब के सभी फॉर्मूलों की एक लिस्ट बना लें जिससे आपको पढ़ने में आसानी रहेगी. सबसे पहले अपने बुक्स में से सभी फॉर्मूलों को अपनी एक नोट बुक में उतार लें और प्रतिदिन उनको याद करें, जब भी कोई नया फार्मूला आपको क्लास में बताया जाता है तो उसी समय उसे अपनी नोटबुक में उतार लें और घर जाकर उसे याद करने का प्रयाश करें मैथ्स का जो फार्मूला आपको जिस दिन बताया जाता है उसी दिन उसे याद करने की कोशिश करें. इससे आपको बाद में परेशानी नहीं होगी कई लोग एक दिन में सभी फॉर्मूले याद करने की कोशिश करते हैं, इससे हमे अच्छे से याद नहीं हो पाता और दिमाक में सभी फॉर्मूलों की खिचड़ी पक जाती है अर्थात समझ नहीं आता की कौनसा फार्मूला किस प्रश्न का है. इसलिए फॉर्मूलों को अपनी नोटबुक में जरूर उतारे.
मैथ्स के फॉर्मूले याद करने के कुछ आसान टिप्स –
  1. एक बड़े चार्ट पेपर पर अपने मैथ्स के सभी फॉर्मूले लिखकर अपने कमरे की दीवार में चिपका दें, जब भी आप कोई फार्मूला भूल जाए तो आसानी से चार्ट में देख सकते हैं और प्रतिदिन आप उन्हें देखेंगे जिससे फॉर्मूले आपके दिमाक में अच्छे से बैठ जायेंगे.
  2. अपने दोस्तों के साथ एक ऐसा गेम बनाएं जिसमें आपको रोज अधिक से अधिक फॉर्मूले याद करने हों, यह आम बात है कि हर कोई जितने के लिए कुछ भी करता है, तो आप भी फॉर्मूले याद करने में जी तोड़ मेहनत करेंगे, और ऐसे आपको याद भी जल्दी हों जायेंगे.
  3. अगर कोई ऐसा फार्मूला है जो बहुत कठिन है और आपको याद नहीं हों रहा है तो उसे रोज अपनी नोटबुक पर 20 बार लिखें, जिससे आपको वह फार्मूला आसानी से जल्दी याद हो जायेगा.
  4. फॉर्मूलों को याद करने के बाद उन्हें बिना देखे अपने मन से अपनी नोटबुक में लिखें जिससे वो आपको और अच्छे से याद हो जायेंगे.
  5. अगर आपको कोई फार्मूला समझ नहीं आ रहा है तो उसी समय अपने टीचर्स या किसी होशियार बच्चे से उसके बारे में पूछें, बाद में हो सकता है आप भूल भी सकते हैं.
  6. फॉर्मूलों का जो चार्ट आपने बनाया है उसे ऐसी जगह चिपकाएं जहां पर आप रोज बैठकर पढ़ाई करते हैं.
  7. फॉर्मूले याद करते समय उन्हें समझते हुए याद करें रट्टा न मारे, रट्टा मारने से फॉर्मूले आपको कुछ समय के लिए याद रहेंगे बाद में आप भूल जायेंगे.


Comments

Popular posts from this blog